प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप देवघर-गोड्डा रेललाइन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना में ट्रेन से कटकर ग्रीस मुर्मू (45 वर्ष) ने जान दे दी. इसकी सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था तथा लंबे समय से परेशान चल रहा था. परिजन को इसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार ग्रीस मुर्मू घर से सुबह निकले थे और कुछ ही देर में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया नवल किशोर हेमब्रम मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है