मधुपुर. शहर के रामयश रोड स्थित गणेश पूजा समिति के पंडाल में स्थापित आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. यहां सड़क के दोनों ओर ऊपर तक की गयी विद्युत सज्जा ने पूरे इलाके को रोशनी से जगमगा दिया. इस पंडाल पर भक्तों के लिए विशेष रूप से महाप्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है. यहां कि प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बही हुई है. वहीं, भेड़वा कुम्हारटोली स्थित श्री श्री सिद्धि विनायक मंदिर समिति द्वारा एक भव्य और विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया है. जहां पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. इस स्थान की खास बात यह है कि यहां एक स्थायी भव्य प्रतिमा है, जिसके समक्ष हर वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है वही केवल कलश का विसर्जन किया जाता है. पूजा स्थलों पर उमड़ी भीड़ और उत्सव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि भक्ति और उल्लास का यह पर्व शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके. “गणपति बप्पा मोरया ” का यह उद्घोष न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह भक्तों की हर बाधा दूर करने और उन्हें सुख-शांति प्रदान करने का संदेशवाहक भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

