सारठ . सारठ स्थित काली माता (खोखरनी काली ) की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.कलश-यात्रा में 108 महिलाएं समेत कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकलकर सारठ छठ घाट नदी पहुंची ,जहां यजमान डोमन राउत सपत्नीक को पंडित कार्तिक राजहंस व पंडित राजेश राजहंस ने विधि विधान से वरुण देव का आह्वान कर पंचदेव पूजन के बाद कलश पूजन कर जल भरा, जिसके बाद मंदिर प्रांगण में सभी कलश को रखा गया, साथ ही मंदिर स्थापना को लेकर पूजन प्रारंभ हुआ. देर शाम तक विभिन्न देवी-देवताओं को पूजन किया गया. मंगलवार को माता काली को प्रवेश कर अधिवास कराया जायेगा . इस दौरान महिलाओं ने संध्या समय मंदिर प्रांगण में लोक गीत गाकर माता काली का स्वागत किया. कलश यात्रा में मुख्य रूप से चिंटू साह, चिंटू राउत, पवन कुमार रवानी, रिंकू गुप्ता, प्रदीप सिन्हा, रामदेव साह, परमेश्वर मंडल, डब्ल्यू राउत, दुःखी राजहंस, बिमल शर्मा, टिंकू राउत, सत्यानंद राजहंस, विशाल राणा, दीपक सिंह, मीनू राउत, छोटू राउत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मोजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है