मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित एक नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवकों ने ठगी किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में पश्चिम बंगाल के कोलकाता अंतर्गत नारकेलडंगाल निवासी मो. आलम ने रविवार को मधुपुर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उसे चार माह पूर्व इंटरव्यू और नौकरी के नाम पर मधुपुर बुलाया गया. इस दौरान उससे 14 हजार नकद भी लिया गया. इसके अलावा कई अन्य लड़कों से भी रकम की उगाही की गयी. इसी बीच उसे कभी एक सेंटर से दूसरे सेंटर ले जाकर काम कराया गया. जबकि इसके एवज में एक भी रुपया नहीं दिया गया. उसके साथ 25 लड़का है. जिससे कभी भी बाहर नहीं जाने दिया जाता है. रविवार को वह किसी तरह निकल के आया और थाना में शिकायत दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

