मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई. शिविर में महिला चिकित्सक डॉ अविजा निगार ने गर्भवती महिलाओं की जांच की, जिसमें 125 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का रूटीन जांच, ब्लड प्रेशर, एचआइवी , वजन आदि की जांच की गयी. इस क्रम में 4 हाई रिस्क गर्भवती महिला चिह्नित हुई. 9 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन सामान्य से कम पाया गया. इस दौरान 72 महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया. शिविर में मौजूद उपाधीक्षक डॉ मो शाहिद ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिंग करके चिकित्सक ने गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के देखभाल की जानकारी दी. प्रसव के बाद परिवार कल्याण के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया. हाई रिस्क कैटेगरी, हीमोग्लोबिन की कमी और उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को भी चिकित्सक ने जांच कर इलाज किया. गर्भवती महिलाओं के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एएनसी चेकअप, बीपी जांच, वजन के लिए दो काउंटर बनाया गया था ताकि महिलाओं की जांच में सहूलियत हो सके. इस अभियान के तहत अब प्रत्येक महीने की नौ तारीख के अलावा जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का महीना के अंतिम बुधवार को भी जांच करके इलाज किया जाता है. समय पर इन खतरों की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम किया जाता है. गर्भावस्था के दौरान हर महीना एएनसी जांच जरूरी है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को जांच उपरांत आयरन की गोली, कैल्शियम , विटामिन की दवा भी मुफ्त में दिया गया. वहीं, गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, आईसीटीसी और खून की नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर डिंपल कुमारी, श्याम हांसदा, मलय खां, शोएब आलम, अविनाश कुमार समेत बीटीटी, सहिया साथी और सहिया मौजूद थे. हाइलार्ट्स: अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर आयोजित कर 125 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

