Advertisement
18-19 आयु वर्ग के युवाओं का वोटर लिस्ट में जुड़ेगा नाम
देवघर: एक जुलाई से 31 जुलाई तक भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक कार्यक्रम तय किये हैं. उक्त जानकारी सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन निबंधन […]
देवघर: एक जुलाई से 31 जुलाई तक भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक कार्यक्रम तय किये हैं. उक्त जानकारी सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर गुप्ता व डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने दी.
निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि दो मई से 30 जून तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत लिंगानुपात के लक्ष्य को पूरा करने, नये व छूटे हुए युवाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम होगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग जो छूट गये हैं, किसी कारणवश नाम दर्ज नहीं करा पाये हैं, अभियान से जुड़ें और भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा बनें.
वोटर लिस्ट में महिला वोटरों की संख्या कम : निर्वाचन शाखा द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देवघर जिले की जनगणना-2011 के अनुसार राज्य स्तर का लिंग अनुपात 943 है, जबकि जिला स्तर पर 921 है. मतदाता सूची के अनुसार यह संख्या 884 है. यह बहुत कम है. इस अनुपात को बढ़ाने का काम इस अभियान में होगा. आयोग ने वोटर लिस्ट में देवघर जिले का लिंगानुपात 900 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
मधुपुर विधान सभा में महिलाओं का अनुपात 87% प्रतिशत, सारठ में 89% तथा देवघर में 87 % है. इसी प्रकार 18-19 वर्ष तक के आयु वर्ग के मतदाताओं में महिला का प्रतिशत मधुपुर विधान सभा में 65, सारठ में 70 तथा देवघर में 74 प्रतिशत है.
बढ़ायी गयी बूथों की संख्या : मतदाताओं की सुविधा बूथों की संख्या 1166 से बढ़ाकर 1245 कर दिया गया है. इस जिले में खराब व ब्लैक एंड व्हाइट मतदाता पहचान पत्रों की संख्या 20,80,500 पाया गया है, जिसे बनाने का कार्य एजेंसी इन्फॉरमेटिक्स द्वारा किया जा रहा है.
अभियान के कार्यक्रम की तिथि :
06 जून : तीन बजे से राजनीतिक दलों के साथ बैठक
07 जून : दोपहर एक बजे सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक
10 जून: दिन के 12 बजे ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन.
01 जुलाई से 31 जुलाई तक : 18 से 21 आयु वर्ग वाले मतदाताओं के नामांकन लिए विशेष अभियान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement