देवीपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख यशोदा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई. इसमें मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर देवीपुर को दान में दी गई जमीन की भूदात्री सुभद्रा देवी के पुत्रों द्वारा विद्यालय के चार कमरों में जबरन ताला बंदी का मामला पंचायत समिति के सदस्य नरेश यादव ने सदन में रखा.
जिस पर अंचलाधिकारी विभूति मंडल ने संचालन समिति के सदस्यों से कागजात एवं वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी. वहीं दूसरे पंचायत समिति सदस्य मदन राय ने महुआटांड़ पंचायत के टीटी चापर गांव में सिंचाई कूप निर्माण लाभुक सचिन तुरी द्वारा योजना से मैटेरियल के नाम पर एक लाख से अधिक की राशि निकाल लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योजना स्थल पर कोई सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गई है.
बीडीओ विभूति मंडल मामले को गंभीर बतलाते हुए सहायक अभियंता दिवाकर चौधरी एवं कनीय अभियंता राजेन्द्र यादव को योजना की जांच का निर्देश दिया. वहीं उपप्रमुख बिजय वर्मा ने कहा कि योजना में फर्जी आपूर्ति कर्ताओं द्वारा पांच प्रतिशत भेंट के नाम पर वसूल किया जाता है. लाभुक को नाजीर रसीद नहीं दी जाती है. जबकि तथ्य है कि लाभुक द्वारा योजना कार्य में सामग्री स्वयं खरीदी जाती है. इस प्रकार लाभुक को एक योजना में दो बार टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमन सिंह, बीपीआरओ प्रहलाद राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महाबीर मंडल, 14 वें वित्त आयोग की कनीय अभियंता दीप शिखा, कौशल किशोर, बीटीएम रामाधार सिंह, मुखिया बबलू बरनवाल, पंचायत समिति सदस्य छाया देवी, मालती देवी, पिंटू यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.