25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में पत्नी का जाना नागवार गुजरा, घोंट दिया गला

क्राइम. मोहनपुर के कविलासपुर गांव में विवाहिता की हत्या घटना के बाद परिजन घर से फरार 10 वर्ष पहले रंजीत यादव से हुई थी बसंती की शादी मोहनपुर : गांव के एक शादी समारोह में पत्नी का बिना पूछे जाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. घटना […]

क्राइम. मोहनपुर के कविलासपुर गांव में विवाहिता की हत्या

घटना के बाद परिजन घर से फरार
10 वर्ष पहले रंजीत यादव से हुई थी बसंती की शादी
मोहनपुर : गांव के एक शादी समारोह में पत्नी का बिना पूछे जाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के कविलासपुर की है. शुक्रवार की रात बसंती देवी (25) के गले में रस्सी का फंदा कस कर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप पति रंजीत यादव पर लगा है. घटना की जानकारी आरोपित पति ने ही अपने साला को मोबाइल पर दी. इसके बाद जबतक परिजन पहुंचते ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के पिता मदन मांझी के बयान पर पति रंजीत यादव, ससुर भगीरथ महतो व सास राधा देवी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मृतका के ससुराल में तोड़फोड़ की कोशिश : बसंती देवी की हत्या के बाद नवाडीह गांव से उसके मायके के परिजन पहुंचे. वे इतने आक्रोशित थे कि घर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की तथा दहेज में दिये सामान ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान थाना प्रभारी दीपक कुमार, नया चितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह, बारा मुखिया बिष्णु यादव, मेदनीडीह के पूर्व मुखिया राकेश झा, पूर्व पंसस नरेश यादव आदि ने काफी समझाने का प्रयास किया. परिजन हत्यारोपित पति को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
पति समेत सास-ससुर पर हत्या की प्राथमिकी, सभी आरोपित घर से फरार
शादी समारोह से खींच कर ले गया था पति
जानकारी के अनुसार, गांव में एक लड़की की शादी थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने बसंती देवी गयी थी तथा बरातियों के नाच-गान का आनंद ले रहे थे. इसी क्रम में देर रात पति रंजीत यादव आये और उसे खींच कर ले गया. आरोप है कि घर ले जाकर बसंती के साथ मारपीट की गयी तथा उसकी हत्या कर शव को फांसी में लटका दिया. इसके बाद रस्सी काटकर शव को खाट में रखकर सभी परिजन घर से फरार हो गये. आरोपित पति रंजीत यादव वाहन चालक है तथा मोहनपुर खाद्यान आपूर्ति का चावल पीडीएस दुकानों तक पहुंचाता था. यह भी आरोप है कि वह रोजाना देर रात शराब के नशे में घर आता था तथा पत्नी के साथ मारपीट करता थ.
पहले भी करता था मारपीट, कई बार हो चुकी है पंचायत
नावाडीह गांव निवासी मृतका के पिता मदन मांझी ने बताया कि मेरा दामाद रंजीत यादव दारु पीकर मेरी बेटी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. इस मामले को लेकर मेदनीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश झा समेत अन्य ग्रामीणों के साथ पंचायत भी हुई थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मारपीट कर मेरी बेटी की हत्या कर दी. यह भी बताया कि 10 वर्ष पहले बसंती की शादी रंजीत से हुई थी तथा उसका एक पुत्र व एक पुत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें