Advertisement
सारठ : लाइन होटल में छापेमारी 50 हजार का विदेशी शराब जब्त
एएसआई ललन कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर होटल संचालक विवेक सिंह व प्रमोद राय पर मामला दर्ज गुप्त सूचना पर सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची थी पुलिस सारठ : गुप्त सूचना के अधार पर सीसीआर डीएसपी रवि भूषण के नेतृत्व में रणधीर लाइन होटल में छापेमारी कर लगभग 50-60 हजार की विदेशी शराब जब्त […]
एएसआई ललन कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर होटल संचालक विवेक सिंह व प्रमोद राय पर मामला दर्ज
गुप्त सूचना पर सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची थी पुलिस
सारठ : गुप्त सूचना के अधार पर सीसीआर डीएसपी रवि भूषण के नेतृत्व में रणधीर लाइन होटल में छापेमारी कर लगभग 50-60 हजार की विदेशी शराब जब्त किया. 94 बोटल बीयर, 108 केन बीयर समेत 311 बोटल व्हिस्की, रम समेत लगभग 50 हजार की कीमती विदेशी शराब बरामद किये.
एएसआई ललन कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर लाइन होटल संचालक विवेक सिंह व प्रमोद राय के खिलाफ कांड संख्या 55/2017 धारा 272,273,47 ए एक्साइज एक्ट के तहत मामल दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना पर पुलिस के देवघर- सारठ मुख्य मार्ग के डिगरीटांड़ मोड़ के पास स्थित रणधीर लाइन होटल पहुंचे. पुलिस को देखकर लोग भागने लगे. पुलिस बल ने पकड़ना चाहा पर सभी भागने में सफल हो गये. होटल में भारी मात्रा में शराब जब्त किया.
पुलिस ने कहा कि अवैध शराब रखना, बेचना व पिलाना संज्ञेय अपराध है. पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. जब्त शराब लगभग 50-60 हजार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement