एक बोरे में बरामद हुआ शव
Advertisement
मोहनपुर के डुमरथर गांव में मिला बोरे में बंद शव
एक बोरे में बरामद हुआ शव मौके पर एक और बाेरा बरामद दूसरे बोरे में भी नवजात का शव होने की आशंका निजी क्लिनिकों में भ्रूण हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव के सुनसान स्थान में एक बारे से दो नवजात शिशु का शव फेंका मिला. नवजात […]
मौके पर एक और बाेरा बरामद
दूसरे बोरे में भी नवजात का शव होने की आशंका
निजी क्लिनिकों में भ्रूण हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव के सुनसान स्थान में एक बारे से दो नवजात शिशु का शव फेंका मिला. नवजात का शव वहां की एक महिला ने देखा. उसने यह जानकारी तुरंत गांव जाकर लोगों को दी. जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर एक और बंद बोरा था जिसमें भी नवजात का शव होने की संभावना जतायी जा रही है.
घटनास्थल के पास बीयर के काफी संख्या में बोतल भी फेंके हुए थे. अब यह जांच का विषय बना हुआ है कि कहीं निजी क्लिनिक में भ्रूण हत्या कर शव को तो नहीं फेंका गया है. एक तरफ सरकार भ्रूण हत्या पर रोक लगा दी है. इसके लिए कड़े कानून बनाये गये हैं इसके बाद भी इस प्रकार की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है.
अवैध रूप से बिक रही है रैयती जमीन, की शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement