24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना भरती रैली: अभ्यर्थियों को बस, ऑटो व होटल में मिलेगी छूट

देवघर: वायुसेना भरती रैली 23 अप्रैल से देवघर कॉलेज मैदान में शुरू होगी. संताल परगना के सभी जिलों से भरती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बस, ऑटो व होटल के किराये में छूट दी जायेगी. शुक्रवार डीसी अरवा राजकमल ने बस ऑनर, टेंपो ऑनर व होटल मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में […]

देवघर: वायुसेना भरती रैली 23 अप्रैल से देवघर कॉलेज मैदान में शुरू होगी. संताल परगना के सभी जिलों से भरती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बस, ऑटो व होटल के किराये में छूट दी जायेगी. शुक्रवार डीसी अरवा राजकमल ने बस ऑनर, टेंपो ऑनर व होटल मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि बस व ऑटो के किराये में 50 फीसदी व होटल के किराये में 30 फीसदी छूट अभ्यर्थियों को दी जायेगी. होटल में अभ्यर्थियों को अगर एक कमरे में अतिरिक्त बेड की आवश्यकता होगी तो उन्हें नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा. यह सुविधा पूरे संताल परगना के लिए लागू रहेगा.

डीसी ने कहा कि अगर बस, ऑटो व होटल संचालक अभ्यर्थियों से कोई प्रमाण मांगें तो उन्हें सकारात्मक ढंग से सहयोग करें. चूंकि सामाजिक दायित्व को देखते हुए बस, ऑटो व होटल संचालक अभ्यर्थियों को छूट दे रहे हैं. डीसी ने कहा कि 23 अप्रैल को अधिक भीड़ होने की संभावना है, इसलिए पहले दिन व्यवस्था ठोस रखनी है. डीसी ने बताया कि 27 अप्रैल तक वायुसेना भरती रैली आयोजित होगी. देवघर कॉलेज में पेयजल, बिजली व स्वास्थ्य की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिया गया है. पंडाल का निर्माण अंतिम चरण पर है. बैठक में होटल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जीवन प्रकाश, बस ऑनर एसोसिएशन के महामंत्री बिनोद झा, टेंपो एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया झा आदि थे.

वायु सेना की भरती रैली कल से
संताल के छह जिले के युवाओं को वायु सेना में अवसर देने के लिए देवघर कॉलेज मैदान में भरती रैली 23 अप्रैल से शुरू हो रही है. भरती रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वायु सेना के अधिकारी देवघर पहुंच चुके हैं. इस भरती रैली में संताल के छह जिले देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज व पाकुड़ के युवा भाग लेंगे. अभ्यर्थी वायु सेना के जारी विज्ञापन से भरती रैली, अहर्ता व योग्यता आदि की डिटेल्स जानकारी ले सकते हैं.
शिक्षण प्रमाण पत्र व आवासीय संंबंधित जिले का हो : भरती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का 10+2 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र संबंधित जिले का होना चाहिए या उस जिले के एसडीओ द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा औसत 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए. किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी को लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा. वायु सेना ने इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित किया है. योग्य युवाओं को 23 को ही ग्राउंड में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.
मेडिकल सहायक के लिए इंटर साइंस अनिवार्य
मेडिकल सहायक के लिए अभ्यर्थी को साइंस इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी में औसत 50% अंक के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में भी 50% अंक प्राप्त होना चाहिए. 07 जुलाई, 1997 से 20 दिसंबर-2000 तक की जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे. इसके लिए लंबाई न्यूनतम 165 सेमी होना अनिवार्य है. इससे कम जिनकी ऊंचाई है वे न आयें. साथ ही सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर ही आयें. अन्यथा भरती रैली में शामिल नहीं हो पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें