इस क्रम में पुलिस अधिकारी ने युवक से पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए. दोनों मोबाइल चोरी के थे.
Advertisement
जीआरपी ने गश्ती के दौरान पकड़ा,जसीडीह स्टेशन में चोरी के मोबाइल के साथ आरोपित गिरफ्तार
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में रेल पुलिस ने एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जीआरपी गश्ती दल के अधिकारी मो हासिम जवानों के साथ दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक जमुई […]
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में रेल पुलिस ने एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जीआरपी गश्ती दल के अधिकारी मो हासिम जवानों के साथ दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक जमुई जिला के सोनो निवासी अजीम अंसारी को स्टेशन पर घूमते देखा गया.
एक मोबाइल पर फोन करने पर अनिल कुमार सिंह ने अपना फोन होने की बात कही. जबकि दूसरे मोबाइल की भी जांच करने में पुलिस जुटी है. पुलिस ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.संभावना जतायी जा रही है कि पूछताछ के बाद ट्रेन व स्टेशन में मोबाइल चोरी व पॉकेटमारी के एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement