20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर भंडारकोला में सोमवार को सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली के पीएस वन निदेशक जेपी शूर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं. हमारे बच्चे वैसे ही बनेंगे जैसे हमारे शिक्षक का चरित्र […]

देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर भंडारकोला में सोमवार को सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली के पीएस वन निदेशक जेपी शूर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं.

हमारे बच्चे वैसे ही बनेंगे जैसे हमारे शिक्षक का चरित्र होगा. इसलिए सभी शिक्षकों को एक अनुकरणीय चरित्र समाज के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद के क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक जमशेदपुर एसके लूथरा, हजारीबाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ उर्मिला सिंह, संताल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ बीपी यादव को विद्यालय के प्राचार्य रमेशचंद्र शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया. छात्रा अपूर्वा, रित्विका, तान्या, पूजा व संजना ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. प्रमुख प्रतिभागी आस्था, अराध्या, स्वाति प्रिया, आयुष, शौर्या, उदीप्तिका, सौम्या, नंदिनी, भारती, स्नेहा व श्रेया ने आकर्षक व बिहू नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. समारोह में आयुष राज, मयंक, जाह्नवी, आशुतोष, अभिनय, विशाल, प्राची, अमन, मानस, राहुल, प्रियेश, निकिता, राज, सोना, आयुष, गौतम, क्षितिज, अभिषेक, तमन्ना, अभिजीत, हर्ष, गुंजू, मानसी, राहुल, शौर्य, युगल, उन्नति, श्रुति, रूद्र, आद्या, अनुप्रिया, राहुल, हर्षिता, इप्सिता, मानसी, देवबर्द्धन, ऋषव, शिवम, सिम्मी, सुलेखा, शुभम, सुप्रिता, कृष्णा, ममता, प्रशांत, प्राची प्रिया आदि को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कास्टर टाउन के प्राचार्य एके प्रखर, डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्राचार्य विजय कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक सूर्य, केडी विश्वास, तन्मय बनर्जी, कविता श्रीवास्तव, पार्थो गुहा, काशीनाथ मुखर्जी, प्रसून दास गुप्ता, रजनी विश्वकर्मा, रंजु कुमारी, एसके बासु, मिथिलेश कुमार झा आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel