27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूलों से नहीं आयी डिमांड के अनुसार सूची, छात्रवृत्ति से वंचित रह गये ओबीसी के छात्र

देवघर: कल्याण विभाग से हाइस्कूल के सातवीं से 10वीं कक्षा तक के अोबीसी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि करीब एक करोड़ रुपये सरेंडर हो गया है. हाइस्कूलों से डिमांड के अनुसार सूची कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में कल्याण विभाग ने मार्च क्लोजिंग के दौरान एक करोड़ […]

देवघर: कल्याण विभाग से हाइस्कूल के सातवीं से 10वीं कक्षा तक के अोबीसी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि करीब एक करोड़ रुपये सरेंडर हो गया है.

हाइस्कूलों से डिमांड के अनुसार सूची कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में कल्याण विभाग ने मार्च क्लोजिंग के दौरान एक करोड़ रुपये मुख्यालय को वापस भेज दिये. इससे सैकड़ों ओबीसी वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह गये, जबकि हाइस्कूलों द्वारा सातवीं से 10वीं कक्षा तक के एससी, एसटी व कुछ ओबीसी छात्रों की सूची मार्च से पहले कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दिये जाने के कारण उन्हें भुगतान कर दिया गया.

हाइस्कूलों द्वारा सभी ओबीसी छात्रों की सूची नहीं भेजे जाने से अधिकांश छात्र वंचित रहे गये. कल्याण विभाग द्वारा बार-बार हाइस्कूलों से सूची मांगी गयी थी. विभाग के अनुसार हाइस्कूल के स्तर से वंचित ओबीसी छात्रों का बैंक खाता आधार लिंक में जोड़कर सूची समय पर नहीं भेजे जाने कारण छात्रवृत्ति की राशि खाते में नहीं भेजी जा सकी.

जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे ने बताया कि शिक्षा विभाग अधिकारी द्वारा ही इसमें गंभीरता नहीं दिखायी गयी, जिस कारण सभी ओबीसी छात्रों की सूची उपलब्ध नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें