17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट पर दें ध्यान

देवघर : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ-साथ सही मार्गदर्शन बेहद जरूरी है. प्रवेश परीक्षा की तैयारी छात्र कैसे, कैसे अधिक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को प्रभात चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें करियर एक्सपर्ट […]

देवघर : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ-साथ सही मार्गदर्शन बेहद जरूरी है. प्रवेश परीक्षा की तैयारी छात्र कैसे, कैसे अधिक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को प्रभात चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें करियर एक्सपर्ट सह वीजीपीटी के निदेशक मणिकांत पाठक ने विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी तथा सफलता के बारे में आवश्यक टिप्स दिये. विद्यार्थियों के कई जटिल सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया.
एक्सपर्ट श्री पाठक ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित निर्देशों का सख्ती से विद्यार्थियों को अनुपालन करना चाहिए. प्रवेश परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता के लिए 11वीं व 12वीं की एनसीइआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ रेफरेंस बुक (सपोर्टिंग बुक) अनिवार्य रूप से पढ़े. परीक्षा में तीन घंटे में स्कोर करने के बाद देखें कि आपने कितने सवालों को हल नहीं किया.

फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स पेपर को 50-50 मिनट से कम समय में हल करें, ताकि समय बचने पर वैसे सवालों को हल कर सकें, जो पहले हल नहीं कर पाये थे. परीक्षा से पहले रात को पूरी नींद लें. बैलेंस डॉयट का प्रयोग करें. अगर परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में है तो वहां एक दिन पहले ही पहुंच जाये, ताकि परीक्षा हॉल में कोई थकावट महसूस नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें