24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने डीसीएलआर को भेजी रिपोर्ट, 66 एकड़ अवैध जमाबंदी जमीन रद्द करने की अनुशंसा

देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर खिजुरिया मौजा के प्लॉट नंबर 30/61 में कुल 66.40 एकड़ भूमि की अवैध जमाबंदी रद्द होेगी. मोहनपुुर सीओ मनिंद्र भगत ने चार मार्च 2017 को डीसीएलआर को रिपोर्ट भेजकर सूर्यावली चरण द्वारी के नाम से दर्ज अवैध जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा की है. सीओ ने जांच […]

देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर खिजुरिया मौजा के प्लॉट नंबर 30/61 में कुल 66.40 एकड़ भूमि की अवैध जमाबंदी रद्द होेगी. मोहनपुुर सीओ मनिंद्र भगत ने चार मार्च 2017 को डीसीएलआर को रिपोर्ट भेजकर सूर्यावली चरण द्वारी के नाम से दर्ज अवैध जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा की है. सीओ ने जांच में उक्त भूमि को जंगल-झाड़ी पाया है. तत्कालीन सीओ शैलेश कुमार ने भी जांच के बाद पंजी-टू में प्लॉट नंबर 30/61 के सभी 66.40 एकड़ जमीन संदेहास्पद कहकर दर्ज कर दिया है.

राजस्व कर्मचारी राजकपुर झा द्वारा सीओ को भेजी गयी रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है. राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के अनुसार यह जमाबंदी किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश से नहीं की गयी है. मूल जमाबंदी कायम किये जाने का अधिकार अनिबंधित है. कर्मचारी की रिपोर्ट पर सीओ ने पहले जमीन के दावेदार को नोटिस भी किया, नोटिस का जवाब संतुष्ट नहीं पाये जाने व जांच में मूल दस्तावेेजों में अंतर पाये जाने के बाद जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. सुल्तानगंज रोड के किनारे उक्त जमीन को प्रशासन यात्रियों की सुविधा में प्रयोग करने की तैयारी में है.

खिजुरिया में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर कब्जा
इन दिनों खिजुरिया मौजा स्थित सुल्तानगंज मार्ग व कांंवरिया पथ में बड़े पैमाने पर परती कदीम, जंगल-झाड़ी सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल चल रहा है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर अवैध जमाबंदी जमीन रद्द करने का अभियान चलाने के दौरान कई अवैध जमाबंदी पकड़ी जा रही है. खिजुरिया मौजा में ही प्लॉट नंबर 61 में वन विभाग के रेंज अफसर आरएम सिंह ने ग्राम प्रधान माथुर दास द्वारा करीब आठ एकड़ जंगल-झाड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करने की रिपोर्ट सीओ को भेजी थी. सीओ द्वारा द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद ग्राम प्रधान ने उक्त जमीन पर दावा संबंधित दस्तावेज भी अंचल कार्यालय में जमा कर दिया गया है. अब सीओ द्वारा उक्त दस्तावेज की जांच अभिलेखागार से की जा रही है. राजस्व कर्मचारी ने जंगल-झाड़ी जमीन पर माथुर दास द्वारा चहारदीवारी निर्माण व नंदु महरा द्वारा जमीन घेरने की रिपोर्ट सीओ को भेजी गयी थी. कांवरिया पथ में भी होल्डिंग प्वाइंट के पास बंदोबस्ती जमीन बेची जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें