आयोजन. आरडीबीएम कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, वीसी ने कहा
Advertisement
सकारात्मक विचारों के साथ बढ़ें आगे
आयोजन. आरडीबीएम कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, वीसी ने कहा देवघर : आरडी बाजला कॉलेज में कंप्यूटरीकृत लाइब्रेरी व प्रयाेगशाला का उद्घाटन गुरुवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कमर अहसन ने किया. इस दौरान वीसी ने कॉलेज की छात्राओं से परिचय प्राप्त कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया. उन्होंने छात्राअों को […]
देवघर : आरडी बाजला कॉलेज में कंप्यूटरीकृत लाइब्रेरी व प्रयाेगशाला का उद्घाटन गुरुवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कमर अहसन ने किया. इस दौरान वीसी ने कॉलेज की छात्राओं से परिचय प्राप्त कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया. उन्होंने छात्राअों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र में रहें पूरी शिद्दत के साथ जुड़ें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. शिक्षा के साथ-साथ खेल भी इंसान के मानसिक व शारीरिक मजबूती के लिए बेहद जरुरी है. उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कहा : कॉलेज के पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें.
सकारात्मक विचारों के साथ कदम बढ़ायें अौर कमियों को दूर करने के सुझाव दें. इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कॉलेज परिसर में छात्राअों के लिए आज जो भी विकास हुआ है. उसका सारा श्रेय कुलपति महोदय को जाता है. उनके सहयोग व प्रेरणा से कॉलेज का चतुर्दिक विकास संभव है. मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला, कॉलेज निरीक्षक प्रो गौरव गांगुली, देवघर कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रमोदिनी हांसदा, एएस कॉलेज सत्संग के प्राचार्य डॉ फणीभूषण यादव, एसकेएमयू में केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, विवि विकास पदाधिकारी सुजीत सोरेन, प्रो प्रीति प्रसाद, डॉ रीता राय, डॉ सुचिता कुमारी, डॉ उषा बासुरी, डॉ पुनीत कौर सलूजा, प्रो जुगनु कुमारी, प्रो रेखा कुमारी गुप्ता, प्रो पीके दास, डॉ किसलय सिन्हा, प्रो श्याम सुंदर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
विजेता (क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय)
400 मीटर दौड़ : पूजा कुमारी, निशी कुमारी व वंदना कुमारी, 200 मीटर दौड़ : तनु मिश्रा, दीपिका श्रीवास्तव व अलका कुमारी, 100 मीटर दौड़ : चांदनी कुमारी, विनीता कुमारी व तनु मिश्रा, गोला फेंक : चांदनी कुमारी, वंदना कुमारी व तनु मिश्रा, लंबी कूद : पूजा कुमारी, निशी कुमारी व सुनीता मुर्मू, डिस्कस थ्रो : गायत्री, पूजा व अलका कुमारी, रिले रेस : निशी, संध्या सुमन व चांदनी, जेबलिन थ्रो : गायत्री, अलका कुमारी व दीपिका. इसके अलावा कबड्डी में वंदना कुमारी की ग्रुप विजेता व पूजा कुमारी की ग्रुप उपविजेता रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement