देवघर : सदर अस्पताल के सुचारु संचालन के लिये डीएस डॉ विजय कुमार ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक की. उन्होंने डॉक्टरों से मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने का आग्रह किया ताकि मरीजों को किसी तरह की कठिनाई न हो. उन्होंने कहा कि अपात स्स्थिति में सभी डॉक्टर ऑन कॉल आने को तैयार रहें.
बैठक में शिवरात्रि को लेकर भी विशेष रुप से चर्चा की गयी. शिवरात्रि में होने वाली भीड़ से निपटने के लिये उन्होंने विशेष ड्यूटी लगाने की बात कही. शिवरात्रि के दिन 24 घंटे के लिये सभी डॉक्टरों की ऑन कॉल ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये. साथ ही सभी पाली में सर्जन, हड्डी रोग व महिला डॉक्टरों की ड्यूटी ऑन कॉल करने को कहा. इसके अलावे चार माह से वेतन नहीं मिलने पर भी चर्चा की गयी. इस मसले पर डीएस ने कहा कि इसकी व्यवस्स्था बहुत जल्द करायी जा रही है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया गया है.