बैठक. नगर पर्षद की बैठक में वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत
Advertisement
नप क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे करीब ” 25 करोड़
बैठक. नगर पर्षद की बैठक में वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत मधुपुर नगर पर्षद ने बैठक कर पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च हुई राशि का लेखा-जोखा पेश किया. साथ ही 2017-18 में विभिन्न योजनाओं में खर्च किये जाने वाली राशि का बजट प्रस्तुत किया गया. मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में गुरुवार को नप अध्यक्ष […]
मधुपुर नगर पर्षद ने बैठक कर पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च हुई राशि का लेखा-जोखा पेश किया. साथ ही 2017-18 में विभिन्न योजनाओं में खर्च किये जाने वाली राशि का बजट प्रस्तुत किया गया.
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में गुरुवार को नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2016-17 आय व्यय की समीक्षा के लिए बैठक की गयी. बैठक में नये वित्त वर्ष का बजट 24 करोड़ 98 लाख 24 हजार 796 रूपया रखा गया है. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में दो करोड़ व्यय का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री आवास में दो करोड़ 20 लाख, सड़क निर्माण में दो करोड़, नागरिक सुविधा में एक करोड़, 14 वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न योजना में पांच करोड़ 21 लाख, एलयूएनएम में दो करोड़ 31 लाख व कर्मचारी वेतन मद में दो करोड़ 11 लाख 58 हजार खर्च होगा. शेष राशि अन्य मद में खर्च होगा.
नये बजट को नगर पर्षद बोर्ड ने पारित कर दिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रंजन सिन्हा ने बताया कि चालु वित्त वर्ष में नगर पर्षद को सरकारी अनुदान व विभिन्न मदों से कुल आय की प्राप्ति 24 करोड़ 58 लाख 64 हजार रूपया हुआ है. जबकि विभिन्न मदो में व्यय 24 करोड़ 58 लाख 24 हजार हुआ है. इस अवसर पर उन्होंने आय व्यय का ब्यौरा उपस्थित वार्ड पार्षदों के बीच रखा. मौके पर नप उपाध्यक्ष रूही परवीन, वार्ड पार्षद मौ नौशाद, सोमा नंदी, मलका अंजुम, रवि रवानी, अल्ताफ हुसैन, निताई सोरेन, मुस्ताक अहमद, मंजु देवी, शबाना परवीन, शहीदा खातुन, दौलती देवी, सीता देवी, जेई दिलीप यादव, विक्रम मित्रा आदि मौजूद थे.
विभिन्न योजनाओं के मद में खर्च की जायेगी रािश
प्रधानमंत्री आवास योजना पर 2.20 करोड़, सड़क निर्माण पर दो करोड़, नागरिक सुविधा पर एक करोड़, 14वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न योजना में 5.21 करोड़, एलयूएनएम में 2.31 करोड़, कर्मचारी वेतन मद में लगभग सवा दो करोड़ व शेष अन्य मद में होंगे खर्च
स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी रखा गया दो करोड़ रुपये का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2016-17 में खर्च होंगे 24 करोड़ 58 लाख 64 हजार रुपये खर्च
आय-व्यय का रखा ब्योरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement