Advertisement
आयोजन. विहिप की प्रांतीय बैठक शुरू, संयुक्त महामंत्री वाइ रघुवल्लू जी ने कहा लागू हो समान नागरिक संहिता
देवघर: विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक देवघर के चंद्रशेखर भवन में शुक्रवार से शुरू हुई. बैठक से पहले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री वाइ रघुवल्लू जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मांतरण भारत की अखंडता पर खतरा है. यूएनए में रजिस्टर्ड 191 देशों में 125 देश ईसाई, […]
देवघर: विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक देवघर के चंद्रशेखर भवन में शुक्रवार से शुरू हुई. बैठक से पहले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री वाइ रघुवल्लू जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मांतरण भारत की अखंडता पर खतरा है. यूएनए में रजिस्टर्ड 191 देशों में 125 देश ईसाई, 52 देश मुसलिम, 12 बौद्ध, एक नेपाल हिंदू व भारत धर्मनिरपेक्ष है. कई देशों में तो माओवादियों व आतंकवादियों की चपेट में है. अब ऐसी शक्तियां भारत में भी अपना कब्जा अलग-अलग तरीके से जमाना चाहती है.
पांच अहम तरीके धर्मांतरण, घुसपैठ, जमीन पर कब्जा, मतभेद व जनसंख्या वृद्धि के जरिये भारत की अखंडता पर कब्जा जमाने की तैयारी में है. श्री रघुवल्लू जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने देश में जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए समान नागरिक कानून बनाने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया है. धर्मांतरण से देश में सात फीसदी हिंदू की आबादी घट गयी है. धर्मांतरण रोकने समेत भारत की अखंडता बचाने के लिए विहिप प्रत्येक गांव में सुरक्षा समिति का गठन कर रही है. भारत के छह लाख गांव में से 1.5 लाख गांव में सुरक्षा समिति का गठन किया जा चुका है. समिति संस्कार, सेवा, धर्म प्रचार, सत्संग व मठ-मंदिर की रक्षा के तौर पर काम करेगी.
अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने कहा कि संताल परगना के सीमावर्ती क्षेत्रों से बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए विहिप योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में सुरक्षा समिति गठन के साथ-साथ आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने के लिए एक विद्यालय खोली जा रही है. इसमें भारतीय संस्कृति व संस्कार का पाठ पढ़ाया जा रहा है. संताल परगना समेत पूरे राज्य में एक हजार एकल विद्यालय खोले जायेंगे. वर्तमान में झारखंड में पांच हजार एकल विद्यालय चल रहे हैं. इस अवसर पर विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र जी, प्रांत संगठन मंत्री केशव राजू, प्रांत उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी, गंगा प्रसाद यादव, बजरंग दल के क्षेत्र संगठन संयोजक जनमजेय, विधायक नारायण दास, विभाग मंत्री राम नरेश, विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement