मधुपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड के नावाडीह से बदिया तक सड़क तीन वर्ष बाद भी बनकर पूरी नहीं हो सकी है. निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था तो दर्जनों गांव के लोगों में खुशी का माहौल था कि उन्हें अब बेहतर पक्की सड़क मिलेगी. जिससे आवागमन सुलभ होगा. 20 अगस्त 2013 को सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. इसे 20 फरवरी 2015 को पूरा कर देना था.
लेकिन सड़क आज भी आधी अधूरी है. सडक में बड़े-बड़े बोल्डर व पत्थर से आये दिन राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. सड़क निष्पादन का कार्य एनपीसीसी नामक एजेंसी को दिया गया था. वहीं संवेदक स्टेसिफीक कंस्ट्रक्शन प्रावेट लिमिटेड है. इसका निर्माण कार्य 80.45 लाख लागत से हो रहा था. जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता के लिए बनी कमिटी की जांच के बाद भी किसी सड़क में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है और न ही अधूरे सड़कों का निर्माण कार्य ही पूर्ण किया गया है.