10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवल जरूरतमंदों को ही राशन कार्ड का लाभ

सारठ: गुरुवार को झिलुवा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार 86 प्रतिशत गरीबों को राशन कार्ड देगी. सारठ प्रखंड में 27 हजार परिवारों को राशि कार्ड दे चुकी है. लेकिन अब भी कुछ गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों […]

सारठ: गुरुवार को झिलुवा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार 86 प्रतिशत गरीबों को राशन कार्ड देगी. सारठ प्रखंड में 27 हजार परिवारों को राशि कार्ड दे चुकी है. लेकिन अब भी कुछ गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों का हक मारने नहीं दिया जाएगा. अब राशन कार्ड में केवल जरूरतमंदों को ही लाभ मिलेगा. अब तक 12 पंचायतों मे जनता दरबार हो चुका हैं जिसमें अब तक 684 विधवा पेंशन की स्वीकृति दिया जा चुका है. पेयजल, बिजली, शिक्षा के लिए लगातार योजनाओं को धरती पर उतारा जा रहा है.

बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि अगर कोई भी पेंशन के नाम पर कुछ मांग करते हैं तो सीधे शिकायत करें. ऐसे बिचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

जनता दरबार में प्रमुख रंजना देवी, मुखिया मीना देवी, पंसस काशी महतो प्रमुख रंजना देवी, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, सीडीपीओ आशुतोष कुमार, मुखिया मीना देवी, अब्दूल मियां, पंसस काशी महतो, समरूददीन अंसारी, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, गणेश लाल वर्णवाल, एमओ राजीव रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डा जियाउल हक, डा माईकल सोरेन, बीटीएम शशांक शेखर, तसलीम बानु, सीआई ब्रजेंद्र चौबे, कर्मचारी अमरेश झा, विनय कुमार चौबे, पंचायत सेवक श्रवण महतो, मधुकर मेहरा, आनंद बासकी, करूणा शंकर झा, अबरार शेख, महेंद्र राणा, आशा कुमारी, शांति देवी,इसरार मिर्जा, यशोदा देवी, राजेन्द्र मंडल, संतोष मंडल, विनोद मंडल, प्रमोद मंडल, विष्णु राय आदि थे.

लोगों ने दिये आवेदन: जनता दरबार मे मुख्य रूप से विधवा पेंशन के 41, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 181, नि:शक्तता के आठ, इंदिरा आवास के 116, राशन कार्ड के 60, जमीन के मामले में छह आवेदन, थाना संबंधित आइ मामले का आवेदन ग्रामीणों ने दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel