देवघर: विकास भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 29 पदों के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. कुल 29 पदों में 20 प्रखंड समन्वयक, चार कंप्यूटर आॅपरेटर, तीन परामर्शी व दो लेखाकार पर चयन होना है. मंगलवार को लिखित परीक्षा में 86 अभ्यर्थी सफल हुए.
परीक्षा पास करने वाले 40 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार मंगलवार को पूरा हो गया व शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बुधवार को होगा. परीक्षा व साक्षात्कार में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूर्ण होने के बाद सफल 29 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. मंगलवार को परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी हुई थी.

