20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संताल के उद्यमियों का होगा जुटान

देवघर: देवघर स्थित केके स्टेडियम में संताल परगना मेगा ट्रेड फेयर सह विकास मेला-2016 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. पांच दिवसीय(16-20 दिसंबर) इस ट्रेड फेयर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चेंबर के अधिकारियों के साथ देर शाम देवघर डीसी अरवा राजकमल व प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने मेले की तैयारी का जायजा […]

देवघर: देवघर स्थित केके स्टेडियम में संताल परगना मेगा ट्रेड फेयर सह विकास मेला-2016 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. पांच दिवसीय(16-20 दिसंबर) इस ट्रेड फेयर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चेंबर के अधिकारियों के साथ देर शाम देवघर डीसी अरवा राजकमल व प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने मेले की तैयारी का जायजा लिया.

वहीं ट्रेड फेयर की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जिसमें तैयारी के संबंध में ट्रेड फेयर के संयोजक प्रदीप बाजला, सह संयोजक तारकेश्वर सिंह, अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, सचिव जीवन प्रकाश, सह मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने जानकारी दी. चेंबर के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि मेगा ट्रेड फेयर छोटे-बड़े 120 स्टॉल में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी कम सेल की व्यवस्था होगी. मेला क्षेत्र मुफ्त वाई-फाई व सीसीटीवी सर्विलांस से लैस होगा.

17 से दो सत्रों में होगा सेमिनार : इस ट्रेड फेयर में 17 से 19 दिसंबर के बीच दो सत्रों में सेमिनार का आयोजन होगा. जिसमें उद्यमिता विकास, विद्युत संचरण व भविष्य की संभावनाएं, कौशल विकास, संताल परगना की संभावनाएं : उद्योग व उद्यम के संदर्भ में, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योल मंत्रालय के द्वारा और सामाजिक वानिकी व वन विभाग आधारित उद्योग व संभावनाएं विषयक होंगे.
हर दिन होगी प्रतियोगिता : 17 से 19 तक रंगोली, बैलून फुलाओ व फोड़ो, चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, मेहंदी व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं रोजाना शाम को छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें पीआरडी देवघर, वूगी-वूगी व डॉल्फिन डांस एकेडमी के कलाकारों का कार्यक्रम होगा. प्रेस कांफ्रेंस में उपरोक्त के अलावा अनिल टेकरीवाल, रवि केशरी, शशांक शेखर अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, अनिल मोदी, अशोक सर्राफ, आशीष झा, विनोद नेवर, रमेश बाजला, पंकज पेचरीवाल, सुरेंद्र सिंघानिया, केडी चौधरी, पंकज मोदी, मनोज कुमार सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.
उदघाटन समारोह में शामिल होंगे तीन मंत्री
प्रेस कांफ्रेंस में श्री बाजला ने जानकारी दी कि ट्रेड फेयर का उदघाटन शुक्रवार को मंत्री राज पलिवार, मंत्री डॉ लोइस मरांडी और मंत्री रणधीर कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक बादल, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर और फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष केके पोद्दार होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel