इसी बीच दोपहर करीब एक बजे अचानक लगभग तीन-चार सौ की संख्या में गांव के महिला-पुरुष जुट गये और पुलिस की छापेमारी टीम को घेरकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीण काफी आक्रोश में थे. ग्रामीणों का आक्रोश देख छापेमारी दल द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी. इस बीच बरामद सामान लोड कर थाना ले जा रही ट्रैक्टर को रोक कर ग्रामीणों ने बरामद की गयी समानों में से तीन बाइक सहित पांच मोटरपंप व चार टीवी उतार लिया. पुलिस गांव के अन्य घरों में भी छापेमारी करने वाली थी किंतु ग्रामीणों का रवैया देख इरादा बदल दिया.
इस बीच नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय के नेतृत्व में कई थाना प्रभारी, एएसआइ सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आयी. घटना में कुंडा थाना की सरकारी जीप का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दो एएसआइ सहित सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिसे थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.