देवघर: शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सेहत पर सरकार ने ध्यान देने की योजना बनायी है. कृषि विभाग (उद्यान) से सरकार पौष्टिक फल एवं सब्जी विकास योजना के तहत फल व सब्जी लगाने के लिए 75 फीसदी अनुदान लाभुकों को देगी. अगर आपके पास 50 डिसमिल जमीन खाली है तो अपनी बगिया में फल व सब्जी की खेती कर सकते हैं.
इस योजना के तहत छह हजार रुपये खर्च आयेगी. इसमें 4500 रुपये सरकार देगी. शेष 1500 रुपये लाभुकों को लगाना होगा. इस योजना के तहत 50 डिसमिल जमीन के दायरे में आम, अमरुद, नींबू, लीची, आंवला के 30 पौधे व हरी सब्जियों का बिचड़ा-पौधा लगाया जायेगा. योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों के पास सिंचाई का ठोस स्रोत अनिवार्य रूप से मौजूद रहना चाहिए, तभी इस योजना का लाभ मिल पायेगा.
ऐसे करें आवेदन : जिला उद्यान पदाधिकारी केके कुजुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान अपने प्रखंड के उद्यान मित्र, बीटीएम व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर इस योजना का आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के साथ जमीन का परचा व रसीद जोड़कर मुखिया से सत्यापित करायेंगे. इसके बाद आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सौंपे. जबकि शहरी क्षेत्र के लोग कचहरी परिसर स्थित जिला उद्यान कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन में जमीन के दस्तावेज के साथ वार्ड पार्षद से अनुशंसा करवायें. इसमें पानी की सुविधा कुआं व बोरिंग का फोटो भी अवश्य रुप से लगाना होगा.