18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Alert: पटना देश का सबसे ठंडा शहर, IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, अगले 72 घंटे सख्त

Bihar Weather Alert: बिहार में सर्दी का सितम अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां पटना का पारा दिल्ली को पीछे छोड़ चुका है और नए साल के जश्न पर घने कोहरे का साया मंडरा रहा है. बिहार इन दिनों ठंड के सख्त मिजाज से गुजर रहा है.

Bihar Weather Alert: बिहार में सर्दी ने इस बार आम सर्द मौसम से आगे निकलकर जनजीवन को लगभग ठहरा दिया है. राजधानी पटना शुक्रवार को राज्य का सबसे ठंडा शहर बनकर सामने आया, जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर महज 4 डिग्री सेल्सियस रहा.

IMD के अनुसार यह स्थिति ‘कोल्ड डे’ की श्रेणी में आती है, जब दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाता है और रात-दिन के पारे में खास फर्क नहीं रह जाता. घना कोहरा, बर्फीली पछुआ हवा और लगातार गिरता तापमान मिलकर बिहार में कड़ाके की ठंड का माहौल बना रहे हैं.

पटना में कोल्ड डे का कहर

शुक्रवार की सुबह पटना में घने कुहासे और तेज ठंडी पछुआ हवा के साथ हुई. हालात ऐसे रहे कि सुबह के वक्त विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर तक सिमट गई. पूरे दिन धूप की आंख-मिचौली चलती रही, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री नीचे 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर ठहरा रहा. यही वजह रही कि पटना में कोल्ड डे घोषित किया गया और शहर दिनभर सिहरता रहा.

जीरो विजिबिलिटी और थमती रफ्तार

पटना के साथ आरा, भोजपुर, बेतिया, बगहा, गोपालगंज समेत 20 से अधिक शहरों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई. लोग मजबूरी में गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे. ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों, बसों और दैनिक कामकाज पर भी साफ नजर आया.

IMD ने शनिवार के लिए बिहार के 38 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठंडी पछुआ हवा के चलते न्यूनतम तापमान लगातार नीचे खिसक रहा है. राज्य के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे भी कम दर्ज किया गया. गया, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, छपरा, डेहरी, राजगीर और जहानाबाद में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है.

पहाड़ों की बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर

IMD के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है. हिमालय की तलहटी को छूकर बह रही उत्तरी पछुआ हवा और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने ठंड को और तीखा बना दिया है. मध्य ट्रोपोस्फेरिक स्तर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम की सर्द हवाएं दिन-रात शीतलहर जैसा एहसास करा रही हैं.

नए साल तक ठंड का सख्त इम्तिहान

IMD का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है. 27 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य और दक्षिणी बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति रह सकती है, जबकि 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट संभव है. ऐसे में साल 2025 की विदाई और 2026 का आगाज बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच होने की पूरी संभावना है

Also Read: Patna Airport: कोहरे की वजह से इंडिगो की 10 फ्लाइट रद्द, 33 फ्लाइट देर से आयी-गयीं

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel