22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकटिया बराज में तैरती मिली लाश

चितरा: थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया बराज के पानी से 28 वर्षीय युवक पूर्णानंद मिश्र का शव तैरता हुआ मिला. चितरा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाला व परिजनों को सौंप दिया. गौरा गांव निवासी पूर्णानंद मिश्रा दो दिन से लापता था. बताया जाता है कि वह पिता चित्तरंजन मिश्रा के साथ पूर्णानंद […]

चितरा: थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया बराज के पानी से 28 वर्षीय युवक पूर्णानंद मिश्र का शव तैरता हुआ मिला. चितरा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाला व परिजनों को सौंप दिया. गौरा गांव निवासी पूर्णानंद मिश्रा दो दिन से लापता था. बताया जाता है कि वह पिता चित्तरंजन मिश्रा के साथ पूर्णानंद मिश्रा सिकटिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दो दिन पूर्व सोया हुआ था और अपने पिता को बगैर कुछ कहे वह भाग निकला.

परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था और अत्यधिक शराब पीता था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. लेकिन उसका शव बराज के पानी में तैरता नजर आया. जिसकी सूचना चितरा पुलिस को दी गई.

पुलिस इंसपेक्टर सह चितरा थाना प्रभारी बीके सिंह व एसआई एके पटेल ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की आरोप नहीं लगाये जाने के कारण मृतक के शव को परिजनों को सुपूर्द कर दिया. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक राय द्वारा मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए बराज में कार्यरत ठेकेदार से 10 हजार राशि उपलब्ध कराया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, कुलदीप सिंह, व्यास सिंह, प्रदीप सिंह, मुन्ना सिंह, मदन सिंह, विमल सिंह, मदन मिश्रा, बबलू सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें