लीग अपने निर्धारित तिथि 10 नवंबर से शुरु होगी. बैठक में लीग को भलीभांति संचालित करने के लिए अंपायरिंग उपसमिति का भी गठन किया गया है, जिसमें मो. इफ्तेखार सेख को संयोजक बनाया गया है.
जबकि बैठक में चयन उपसमिति का भी गठन किया गया, विजय झा को इसका संयोजक बनाया गया. उनके अलावा नीरज सिन्हा, मनोज मिश्रा, संजय मालवीय, कंचन सौरभ व अमित सोनी को भी शामिल किया गया है. बैठक में स्कूल लीग भी कराने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए जल्द ही स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की बातें कही गयी. आज की बैठक में संघ के सचिव विजय झा, राजन कुमार, नीरज सिन्हा, अमित सोनी, कृष्ण कांत बरनवाल, नवीन शर्मा समेत संघ के कई सदस्य शामिल थे.