मधुपुर: शहरी क्षेत्र का मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर वार्ड पार्षद व अधिकारियों की एक बैठक नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वर्ष 2040 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जायेगी. नगर पर्षद क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का भी निर्णय हुआ. जिसके तहत प्रखंड के 34 गांव को नप में मिलाया जायेगा. इसे लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर नगर विकास को भेजने पर सहमति बनी.
साथ ही इन गांवों में भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला आदि की स्थापना व निर्माण पर भी चर्चा की गयी. मास्टर प्लान तैयार करने से पूर्व सभी जगहों का सर्वे कराया जायेगा.
मास्टर प्लान में कचरा प्रबंधन, पार्क निर्माण, आवासीय व वाणिज्य परिसर आदि का भी ध्यान रखा जायेगा. बैठक में नप अध्यक्ष संजय यादव, कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, सपन मिश्रा, राजू सिन्हा, मुख्तार अहमद, निताई सोरेन, नौशाद आलम, एई कृपा शंकर, जेई दिलीप यादव आदि मौजूद थे.