देवघर : सोमवार सुबह हृदय गति रुकने से बिहार अंतर्गत मधेपुरा जिले के एक कांवरिया की फिर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरैनी बाजार औराय निवासी अनिल सिंह (40) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पत्नी देवकी देवी सहित ग्रामीणों के साथ वह कांवर यात्रा में आया था. आठ सितंबर को जल उठा कर सुल्तानगंज से बाबाधाम के लिये प्रस्थान किया.
अहले सुबह बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के बाद अनिल शिवगंगा के पास श्मसान काली मंदिर के बाहर पत्नी व ग्रामीणों के साथ बैठा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से अनिल को बाबा मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया गया. वहां से रेफर किये जाने के बाद उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.