मरने वालों में रतनपुर के पंकज कु राय तथा चकाई के उरवा गांव निवासी पप्पू कुमार शामिल
जसीडीह : थाना क्षेत्र के रतनपुर बीआइटी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में जसीडीह के रतनपुर निवासी पंकज कुमार राय व बिहार के चकाई स्थित उरवा गांव निवासी पप्पू कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दिये बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात पंकज कुमार राय व पप्पू कुमार मोटरसाइकिल से जसीडीह से रतनपुर जा रहे थे. इसी क्रम में रतनपुर बीआइटी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल चालक ने अपना संतुलन खो दिया व मोड़ पर लगे बीआइटी के बोर्ड से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरे. घटना में पप्पू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को दिये जाने के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने पंकज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस दौरान किसी ने भी घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को नहीं दी. गुरुवार दोपहर में पुलिस को जानकारी मिलने पर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एएसआइ प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच-पड़ताल की. उन्होंने मृतक के घर में पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी बाद में मिली है, इसलिए जांच की जा रही है.
