24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त भीड़ से निबटने की बनी रणनीति

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी की तैयारी देवघर जिले में बनाये गये 50 पोस्ट जसीडीह स्टेशन में दो डीएसआरपी व छह इंस्पेक्टर को लगाया गया जसीडीह : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी मद्देनजर रविवार को रेल डीआइजी मृत्युंजय कुमार ने जसीडीह स्टेशन का जायजा लिया. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रतिनियुक्त […]

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी की तैयारी
देवघर जिले में बनाये गये 50 पोस्ट
जसीडीह स्टेशन में दो डीएसआरपी व छह इंस्पेक्टर को लगाया गया
जसीडीह : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी मद्देनजर रविवार को रेल डीआइजी मृत्युंजय कुमार ने जसीडीह स्टेशन का जायजा लिया. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को कांवरियों की भीड़ बढ़ सकती है.
इसके लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा, ताकि कांवरिया अपने गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा कर सके. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ हाेने के कारण पोस्ट को भी बढ़ाया गया है. साथ ही पाेस्ट पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. रेल डीआइजी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर जिले में 50 पोस्ट बनाये गये हैं, जहां पुलिस पदाधिकारियों को आपसी तालमेल रखने व सूचना आदान-प्रदान करने के लिए वायरलेस सेट दिया गया है. इससे किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि जसीडीह स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो डीएसआरपी व छह इंस्पेक्टर को लगाया गया है. मेला के दौरान जो कर्मी अपने बेहतर व अच्छी सेवा देंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं ड्यूटी के दौरान जो पुलिस कर्मी लापरवाही बरतते देखे गये, उन्हें किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा.
निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवारी के दिन टैंपो का जाम नहीं हो. साथ ही सभी जवानों को भीड़ से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया. इस अवसर पर रेल एसआरपी धनबाद असीम विक्रांत मिंज, डीएसआरपी सरोजानंद झा, त्रिपुरारी सिंह, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, अशोक कुमार, गंदरू उरांव, धनेश्वर प्रसार साह, रामनुज प्रसार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें