13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा कार्य निरंतर चलता रहे : कृष्णानंद झा

देवघर: रूपा फाउंडेशन की ओर से एक महीने तक कांवरियों की सेवा के लिए नि:शुल्क भोजन शिविर का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा, मुख्य अतिथि एसपी ए विजयालक्ष्मी, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के चेयरमैन ताराचंद जैन, डिप्टी मेयर […]

देवघर: रूपा फाउंडेशन की ओर से एक महीने तक कांवरियों की सेवा के लिए नि:शुल्क भोजन शिविर का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा, मुख्य अतिथि एसपी ए विजयालक्ष्मी, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के चेयरमैन ताराचंद जैन, डिप्टी मेयर देवघर नगर निगम नीतू देवी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्तिक नाथ ठाकुर, रूपा कंपनी के वायस चेयरमैन घनश्याम प्रसाद अग्रवाल, एमडी कुंज बिहारी अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा ने कहा कि जब संयुक्त भावना से काम नहीं होगा तब तक कोई मेला सफल नहीं हो सकता है.
देवघर के श्रावणी मेले में सबों का सहयोग जरूरी है. जिस तरह से रूपा कंपनी ने सेवा कार्य की ठानी है. यह सेवा निरंतर चलती रहे, यही बाबा बैद्यनाथ से कामना है. क्योंकि कांवरियों की सेवा ही भगवान शिव की सेवा है. श्री झा ने कहा कि आज से 50 साल पहले कांवर लेकर मारवाड़ी समाज के लोग ही बाबाधाम आते थे. अब यह समाज यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आगे आ रहे हैं. इस अवसर पर तारा चंद जैन, कार्तिक नाथ ठाकुर, डिप्टी मेयर नीतू देवी, वायस चेयरमैन रूपा कंपनी धनश्याम प्रसाद अग्रवाल, एमडी कुंज बिहारी शर्मा ने संबोधित किया. मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिविर के संयोजक पवन टमकोरिया ने किया. कार्यक्रम में डायरेक्टर रूपा कंपनी मनीष अग्रवाल, दिनेश जैन, श्याम धानुका, सुरेश मोदी, परिमल कुमार, श्याम प्रसाद मिश्र, ललिता देवी, ओम छावछरिया, प्रदीप बाजला, अभय सर्राफ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इससे पूर्व सभी अतिथियों ने फीता काटकर भोजन के स्टॉल का उदघाटन किया और कांवरियों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया.
मेले में जनभागीदारी बढ़ी है : डीसी
डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि इस्ट इंडिया का तिरुपति बाबाधाम है, क्योंकि यहां जितनी संस्थाएं हैं सभी सेवा भाव से बिना किसी प्रशासनिक सहयोग के कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. इस बार के मेले में जनभागीदारी अधिक हुई है. 550 वोलेंटियर पुलिस के लिए व्यवस्था संभालने का काम कर रहे हैं, बिना किसी स्वार्थ के, यह अच्छी बात है.
धन का सदुपयोग करने से मिलती है शांति : एसपी
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि धन तो बहुत लोग कमाते हैं. लेकिन धन का सदुपयोग कर अच्छे कार्य में लगाना अहम है. लोग जब धन का सदुपयोग करते हैं तो शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. जो भी इसे इंप्लीमेंट करते हैं, वह महान लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें