इसकी सुरक्षा का जिम्मा होटल कर्मी ने लिया. चार जुलाई की सुबह में जगा तो उसने अपनी बाइक वहां से गायब पायी. इस संबंध में रिसेप्सन काउंटर पर बैठे कर्मी जोगिंद्र यादव से पूछने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला. प्राथमिकी में विनीत ने संदेह जताया है कि होटलकर्मी की मिलीभगत से उसकी बाइक गायब हुई है.
उसने इसमें होटल मालिक की संलिप्तता प्रतीत होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 358/16 भादवि की धारा 379, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.