इसके अलावा बीच बीच में रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा भी सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की बात भी कही गयी. वहीं डीसी अरवा राजकमल ने भी 28 मार्च को मधुपुर में डबल मर्डर व लूट मामले के बाद अनुमंडलीय कार्यालय में बैठकर एसडीओ को सीसीटीवी कैमरा स्टेशन में लगाने के लिए डीआरएम आसनसोल को पत्र लिखने का निर्देश दिया था. डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी माना था कि रेलवे स्टेशन में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है और यहां सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी की सख्त जरूरत है. फिर भी महीनों गुजरने के बाद नतीजा सिफर रहा.
Advertisement
कागजों पर ही सीमित रह गयी सीसीटीवी की कवायद
मधुपुर: एक तो ए श्रेणी का दरजा प्राप्त स्टेशन दूसरी बढ़ती आपराधिक गतिविधि. इसके बाद भी मधुपुर स्टेशन में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम नहीं हैं. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये मधुपुर स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना केवल घोषणाएं तक ही सीमित रह गयी. स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा […]
मधुपुर: एक तो ए श्रेणी का दरजा प्राप्त स्टेशन दूसरी बढ़ती आपराधिक गतिविधि. इसके बाद भी मधुपुर स्टेशन में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम नहीं हैं. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये मधुपुर स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना केवल घोषणाएं तक ही सीमित रह गयी. स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये रेलवे की तकनीकी टीम ने जायजा भी लिया था व जिन जगहों पर कैमरे लगने थे उनका चयन भी किया था.
मधुपुर स्टेशन में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी, सुरक्षा के इंतजाम नहीं
पिछले दिनों मधुपुर स्टेशन में शराब तस्करी कर अवैध रूप से बिहार ले जाने के तीन अलग-अलग मामले अचानक पकड़ में आये. शराब तस्करी मामले में कई युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गये. स्टेशन में खड़ी मिथिला एक्सप्रेस में सवार एक कर्नल का मोबाइल उचक्कों द्वारा छीने जाने का मामला सामने आया. इसके अलावे जुलाई 2015 माह में भी मधुपुर से तस्करी कर बिहार ले जा रहे 30 पिस्टल पकड़ाये गये थे. इस मामले में भी अनुसंधान फाइलों में रह गया. इतना ही नहीं तीन माह पूर्व गिरिडीह ट्रेन में सवार महिला यात्री को मधुपुर स्टेशन से ले गये और चार युवकों ने गैंगरेप किया. अगर स्टेशन में कैमरा लगा होता तो स्टेशन से अपराधी महिला को ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और उसकी असमत भी बचायी जा सकती थी. इसके अलावे स्टेशन में कई तरह के सामान लाने व ले जाने वालों से अवैध उगाही का आरोप लगते रहे हैं. इस पर भी अंकुश लगेगा. शराबी, जुआरी, तस्कर, अपराधी, असमाजिक तत्व आदि की सक्रियता रात को अचानक स्टेशन में बढ़ जाती है. स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए डेढ वर्ष पूर्व ही आसनसोल व मधुपुर के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर 18 कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement