देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम में 1848 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया एक जून से आरंभ होगी. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में 540-540 सीट व आर्ट्स स्ट्रीम में 768 सीटें निर्धारित है. एक जून से दाखिले के लिए आवेदन पत्र की बिक्री होगी. 10 जून के बाद दाखिला व जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी.
प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे ने बताया कि साठ फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के विद्यार्थियों को पहला मौका मिलेगा. रिक्त सीटों पर अन्य विद्यार्थियों को दाखिले का मौका मिलेगा. जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा, इसलिए विद्यार्थी समय पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

