पीटने के बाद महिला को अर्द्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर महिला के पति आये व घायलावस्था में मोहनपुर सीएचसी में इलाज कराया. देर रात पीड़िता के बयान पर मोहनपुर थाने में माधोपुर गांव के ही गोविंद महतो, मुलखी देवी, मंजु देवी, लालू महतो, पंचम महतो व तूफानी महतो पर कांड संख्या 172/16 में धारा 323, 325, 307, 354, ए/34 व 3/4 डायन उत्पीड़न अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. पीड़िता के अनुसार मंगलवार को उनके पति खेत में काम करने गये थे, इसी दौरान उक्त आरोपित घर में लाठी, डंडा व हाथ में मैला लिये घुस आये. इसमें आरोपित मुलखी देवी ने डायन का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नाती को तुम खा रही हो.
विरोध करने पर उक्त लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी किया व जबरन मैला पिला दिया. मारपीट के बाद अर्द्धनग्न कर भाग गये.