श्री मुंडा ने झामुमो की बंदी के सवाल पर कहा कि चीजों को लोगों और राजनीतिक दलों को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए. विरोध रचनात्मक होना चाहिए न कि राजनीतिक. तभी किसी भी समस्या का समाधान भी निकलेगा, क्योंकि स्थानीयता का मुद्दा संवेदनशील है.
Advertisement
प्रेसवार्ता: स्थानीयता नीति पर बोले अर्जुन मुंडा रचनात्मक विरोध हो, राजनीति नहीं
देवघर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गोड्डा उपचुनाव प्रचार में जाने से पूर्व देवघर सर्किट हाउस में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अच्छी बात है कि राज्य में हमारी सरकारी ने स्थानीयता नीति बनायी है. इसका उन्होंने स्वागत किया है. लेकिन कुछ चीजें हैं जिसमें जनता के हित में संशोधन की आवश्यकता है. […]
देवघर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गोड्डा उपचुनाव प्रचार में जाने से पूर्व देवघर सर्किट हाउस में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अच्छी बात है कि राज्य में हमारी सरकारी ने स्थानीयता नीति बनायी है. इसका उन्होंने स्वागत किया है. लेकिन कुछ चीजें हैं जिसमें जनता के हित में संशोधन की आवश्यकता है. इसलिए उन्होंने सीएम को पत्र लिखा और सुझाव दिये. जिसे सीएम रघुवर दास ने गंभीरता से लिया और उन्होंने मुझसे दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि जनता के हित में इस पर काम कर रहे हैं.
श्री मुंडा ने झामुमो की बंदी के सवाल पर कहा कि चीजों को लोगों और राजनीतिक दलों को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए. विरोध रचनात्मक होना चाहिए न कि राजनीतिक. तभी किसी भी समस्या का समाधान भी निकलेगा, क्योंकि स्थानीयता का मुद्दा संवेदनशील है.
गोड्डा जीतेंगे : उन्होंने कहा कि गोड्डा की जनता भाजपा के साथ है. जीत तय है. इसी विश्वास के साथ हमलोग क्षेत्र में जा रहे हैं. स्व रघुनंदन मंडल शालीन, सौम्य और व्यावहारिक व्यक्ति रहे हैं. उनके आकस्मिक निधन से सीट खाली हुई है. गोड्डा की जनता अब उनके पुत्र को अपना आशीर्वाद देगी और जीताकर विधानसभा भेजेगी. इस अवसर पर उनके साथ विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, विनोद दत्त द्वारी, रीता चौरसिया, पंकज भदोरिया, पप्पू राव सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement