सारठ बाजार: दहेज के लिये छोड़ने की शिकायत लेकर कपसा गांव की सोनिया बीबी अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची. पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे. परिजनेां के अनुसार सोनिया का निकाह कुंडा थाना क्षेत्र के खगरा गांव निवासी अब्बास मियां के पुत्र मुन्ना अंसारी के साथ वर्ष 2010 में करायी गयी थी.
शादी के बाद सोनीया बीबी को दो लड़की भी हुई. शादी के पांच–छह साल बीत जाने के बाद बीते छह मई को मुन्ना ने सोनिया को तलाक दे दिया. तलाक की खबर से अनजान लड़की ने जब परिजनों को सारी बात बतायी तो लड़की के पिता ग्रामीणों के साथ खगरा गांव पहुंचकर समधी से मिले व जानकारी मांगी पर कुछ जवाब नहीं मिलने पर थाना पहुंच गये.
आरोप है कि दहेज नहीं देने पर बेटी को घर से निकाल दिया. जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी परिजनों के साथ थाना आये व न्याय दिलाने की बात कही.