इससे चालक बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस घटना में हजारों रुपये का मकई बर्बाद हो गया.
इधर देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित हिरनाटांड गांव के पास रविवार की रात बासुकिनाथ से पूजा कर आ रहे श्रद्धालु से भरी स्कॉरपियो एक पेड़ में टकरा गयी. इसमें सवार यात्रियों को आधा दर्जन श्रद्धालु को चोट आयी. हालांकि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं थी, सभी बंगाल से आये थे.