आरोपित को दिल्ली पुलिस ने रात में नगर थाने में लाकर रखा. मंगलवार सुबह में आरोपितों को साथ लेकर छापेमारी टीम वापस दिल्ली के लिये रवाना हो गयी. बताया जाता है कि उक्त छापेमारी टीम दिल्ली बसंत विहार थाने के एसआइ अमित सोलंकी के नेतृत्व में यहां पहुंची थी. एसआइ सोलंकी के अनुसार आरोपितों ने मोबाइल से कॉल कर मोतीलाल कैंप नई दिल्ली निवासी महावीर से एटीएम नंबर व पिन की जानकारी ले ली थी.
इसके बाद आरोपितों ने महावीर के खाते से 169000 रुपये उड़ा लिये था. इस संबंध में महावीर द्वारा बसंत विहार दिल्ली के थाने में कांड संख्या 370/14 भादवि की धारा 420, 34 के तहत दर्ज कराया गया था.