35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता जगुआर जवान को नहीं खोज सकी पुलिस

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, नवाडीह निवासी लापता जवान दीपेंद्र झा को अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है. हालांकि परिजनों के बयान पर हाल ही में जसीडीह थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में जवान के ही ससुराल वालों को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में लापता जवान […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, नवाडीह निवासी लापता जवान दीपेंद्र झा को अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है. हालांकि परिजनों के बयान पर हाल ही में जसीडीह थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में जवान के ही ससुराल वालों को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में लापता जवान की पत्नी ने एसपी को आवेदन देकर मायकेवालों को फंसा देने की बात कही है. उधर पुलिस का दावा है कि जवान के गायब मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता होने के बाद जवान के एटीएम से पांच हजार रुपये निकासी की बात सामने आया. इस संबंध में एटीएम काउंटर से लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो पता चला कि खुद उसने ही अपने एटीएम से पैसे की निकासी की है. वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि लापता होने के बाद दीपेंद्र बिलासी टाउन के एक गैरेज में आया था और पुरानी गाड़ी खरीदने की बात कर रहा था. पुलिस इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है. अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि उनलोगों का अनुसंधान काफी आगे बढ़ गया है. बहुत जल्द मामला स्पष्ट हो जायेगा.

क्या कहते हैं एसपी
‘‘कुछ सुराग मिला है. वहीं इस मामले में एक युवक से पूछताछ चल रही है. उससे जो भी बातें आ रही है. उन सभी को ध्यान में रख कर पड़ताल करायी जा रही है. अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस का अनुसंधान चल रहा है.

प्रभात कुमार, एसपी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें