36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी आवास में हुई आपात बैठक: विश्वविद्यालय में तार-तार हुई मर्यादा

दुमका:विश्वविद्यालय की घटना के बाद लगभग सभी पदाधिकारी दिग्घी से सीधे कुलपति आवास पहुंचे, जहां एक आपात बैठक की गयी और घटना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में इस तरह की घटना की आशंका को देखते हुए विधि-व्यवस्था से संबंधित सूचना रहने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिए जाने पर दुख जताया गया. […]

दुमका:विश्वविद्यालय की घटना के बाद लगभग सभी पदाधिकारी दिग्घी से सीधे कुलपति आवास पहुंचे, जहां एक आपात बैठक की गयी और घटना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में इस तरह की घटना की आशंका को देखते हुए विधि-व्यवस्था से संबंधित सूचना रहने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिए जाने पर दुख जताया गया. बैठक में वीसी डॉ कमर अहसन के अलावा कुलसचिव डॉ पीके घोष, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डॉ काशीनाथ झा, लॉ काे- ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा, शोध शाखा के प्रभारी डॉ एसएल बौंडिया, सहायक कुलसचिव राजकुमार झा एवं इग्निशियस मरांडी आदि मौजूद थे.
दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है
इस तरह की घटना किसी के साथ भी घटे वह दुभार्ग्यपूर्ण व निंदनीय है. विश्वविद्यालय-महाविद्यालय या कोई भी शैक्षणिक संस्थान शिक्षा का मंदिर होता है. यहां ऐसा आचरण अनुचित व अमर्यादित है. छात्रों की किसी तरह की समस्या का समाधान बातचीत कर निकाला जा सकता था. लोकतांत्रिक तरीके से भी बात रखने का हक है. ऐसी घटना पर चिंतन करने की जरूरत है.
डॉ गगन कुमार ठाकुर
शिक्षा का माहौल खराब होगा
यह घटना बड़ी दुखद है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ऐसा करेंगे, तो पढ़ाई लिखाई का माहौल खराब हो जायेगा. एक संस्थान के अंदर ऐसा नहीं होना चाहिए. विश्वविद्यालय ने एक नहीं कई बार सुरक्षा को लेकर पत्राचार किया है, लेकिन आज तक यह व्यवस्था नहीं हो सकी है. उचित चैनल से हमने इसके लिए कई बार प्रयास किया है.
डॉ विनोद कुमार झा
अपनी मांग रखने का तरीका गलत
विश्वविद्यालय परिसर में जो घटना घटी है, वह बहुत ही अमर्यादित और दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्र शिक्षक और विश्वविद्यालय प्रशासन एक ही परिवार के सदस्य हैं और छात्रों की जो भी मांग है, उसको लोकतांत्रिक, संसदीय व मर्यादित तरीके से ही रखना चाहिए. ऐसी घटना से पूरे विवि की बदनामी होगी, जो किसी के हित में नहीं है.
डॉ अजय सिन्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें