Advertisement
चालक गणेश की निशानदेही पर पटना में जारी है छापेमारी
मधुपुर : शहर के एसआर डालमिया रोड में दिन दहाड़े दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार चार अपराधियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने इसमें स्कार्पियो चालक गणेश यादव को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिये गये गणेश को साथ लेकर पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व […]
मधुपुर : शहर के एसआर डालमिया रोड में दिन दहाड़े दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार चार अपराधियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने इसमें स्कार्पियो चालक गणेश यादव को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिये गये गणेश को साथ लेकर पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी के लिए शनिवार को पटना पहुंची. पुलिस को पटना में पंकज व गुरुजी नामक दोनों शार्प शूटरों की तलाश है. बताया जाता है कि गणेश ने पुलिस को वहां भी काफी गुमराह किया. पुलिस की छापेमारी पटना में जारी है.
बताते चलें कि टिटहियाबांक निवासी गणेश घटना के दो दिन पूर्व ही फुलची निवासी फरार अपराधी एंकर दास को स्कार्पियो में लेकर पटना गया था. गणेश का एंकर व पटना के दोनों अपराधियों के अलावा अहिल्यापुर थाना के भदवा निवासी मिस्टर अंसारी और किशनपुर में अवैध गन फैक्ट्री के सरगना उस्मान मियां से पुराना संबंध है. पुलिस पटना के दोनों अपराधियों को न तो पहचानती है और न ही उसके अड्डे का उसे पता है. ऐसे में उन दोनों तक पहुंचने के लिए पुलिस के पास एक मात्र रास्ता गणेश यादव या फरार अपराधी एंकर दास है.
कांड में गणेश, महुआडाबर निवासी नईम, मनीरुद्दीन और भदवा निवासी मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है. इधर छापेमारी के लिए पटना गयी पुलिस की पहली टीम खाली हाथ लौट आयी थी. जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना के शहरपुर निवासी अब्दुल रउफ की गिरफ्तारी के लिए भी एक दूसरी पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करायी जा रही है. इसमें भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement