19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुट की निगरानी करेगा ड्रोन कैमरा

देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गोपनीय शाखा में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में कांवरिया पथ से लेकर मंदिर तक की व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार रुट लाइनिंग में कई जगह ड्रोन मूवी […]

देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गोपनीय शाखा में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में कांवरिया पथ से लेकर मंदिर तक की व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण की रूपरेखा तैयार की गयी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार रुट लाइनिंग में कई जगह ड्रोन मूवी कैमरा लगाये जायेंगे, ताकि कांवरियों की अधिक भीड़ वालों पर क्लोज मॉनिटरिंग हो पाये. भीड़ को संभालने के लिए तुरंत मूवमेंट भी किया जा सकता है.

पिछले वर्ष हुई घटना को ध्यान में रखते हुए रुट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की ड्युटी पर भी पैनी नजर रखी जायेगी. डीसी ने बताया कि नेहरु पार्क से लेकर नंदन पहाड़ तक होल्डिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे. इसमें जलसार, बीएड कॉलेज, आरके मिशन के पास व नंदन पहाड़ के पास होल्डिंग प्वाइंट में पंडाल बनाया जायेगा.

पंडाल में कांवरियों की बैठने की व्यवस्था रहेगी. इससे 15 से 20 हजार कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. डीसी ने बताया कि इस बार कांवरियाें को दुम्मा के पास रास्ते में ही टोल में प्रवेश कार्ड मुहैया करा दी जायेगी. कांवरियों को रुककर प्रवेश कार्ड लेने नहीं जाना पड़ेगा. टोल में 10 काउंटर बनाये जायेंगे व कांवरियों को प्रवेश कार्ड दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि प्रवेश कार्ड में जिन कांवरियों का जलाभिषेक का टाइम 30 घंटे के आसपास होगा, उन्हें सरासनी से आगे जाने दिया जायेगा. शेष कांवरियों से सरासनी में ही रुकने का आग्रह किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला के कई क्षेत्रों में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. जल्द ही इस व्यवस्था पर तीर्थ पुरोेहित समाज समेत गणमान्य लोगों से सुझाव लिये जायेंगे. बैठक में एसडीओ एसके गुुप्ता व एसडीपीओ दीपक पांडेय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें