22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणगौर पूजा से भक्तिमय हो रहा शहर

देवघर: धार्मिक नगरी में माारवाड़ी समाज परंपरागत तरीके से अपने-अपने घरों में गणगौर पूजा कर रही है. यह 23 मार्च से शुरू होकर नौ अप्रैल तक चलेगा. इसमें अच्छे वर के लिए समाज की लड़कियां घर-घर शिव-पार्वती की पूजा कर रही हैं. इस दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा, भगवान को भोग व लोकगीत की प्रस्तुति की […]

देवघर: धार्मिक नगरी में माारवाड़ी समाज परंपरागत तरीके से अपने-अपने घरों में गणगौर पूजा कर रही है. यह 23 मार्च से शुरू होकर नौ अप्रैल तक चलेगा. इसमें अच्छे वर के लिए समाज की लड़कियां घर-घर शिव-पार्वती की पूजा कर रही हैं. इस दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा, भगवान को भोग व लोकगीत की प्रस्तुति की जाती है.

इस संबंध में अनिता अग्रवाल ने बताया कि नौ अप्रैल अंतिम दिन नवविवाहिताएं 16 जगहों का जल पिलायेगी. उसके बाद शिवगंगा सहित आस-पास के तालाबों में गणगौर को विसर्जित करेगी. श्रीमति अग्रवाल ने बताया कि 22 मार्च को होलिका दहन के बाद से पर्व शुरू हो जाता है. इसमें होलिका दहन के राख व गोबर से 16 पिंडिया बनाया गया है.

इसके एक सप्ताह के बाद पांच गणगौर बनाया जाता है. यह घर की बड़ी औरतें बनाती है. मारवाड़ी समाज में गणगौर काफी महत्वपूर्व पर्व है. इसमें 16 दिनों तक नियमपूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें