Advertisement
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक देवघर :उमंग का पर्व होली को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय देवघर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, थाना प्रभारियों, बुद्धिजीवियों व अधिवक्ताओं ने भाग लिया. बैठक में होली के मद्देनजर […]
शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक
देवघर :उमंग का पर्व होली को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय देवघर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, थाना प्रभारियों, बुद्धिजीवियों व अधिवक्ताओं ने भाग लिया. बैठक में होली के मद्देनजर हर जगह शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कर्मियों को एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने कई निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. माहौल को बिगाड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. सभी थाना प्रभारियों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने में सहयोग देने को कहा गयाह है.
शराब की बिक्री पर भी पर्व के दिन पाबंदी का निर्देश दिया गया. इसकी अध्यक्षता एसडीओ श्री गुप्ता ने की. इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी विंदेश्वरी कुमार झा, प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी फूलन सिंह, प्रो रामनंदन सिंह,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, एडवोकेट डैनियल बैचमेन, अतिकुर रहमान के अलावा सभी थाना प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement