वरीय शिक्षक जो प्रोन्नति की आहर्ता रखते हैं, उन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. जबकि छठी से आठवीं कक्षा के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को उच्चतर ग्रेड-पे पर नियुक्त किया जा रहा है. यह वरीय शिक्षकों की उपेक्षा है. इसलिए वरीय शिक्षक को पदस्थापित कर नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया जाये. सर्वसम्मति से शबनम कुमारी सिन्हा को संगठन में जिला महिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया.
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष हलधर मंडल, वरीय उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, महासचिव नंदलाल पंडित, संयुक्त सचिव कामदेव प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष दिनकर, हरि मोहन यादव, रतनलाल कमर्हे, शबनम कुमारी सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूलाल यादव आदि उपस्थित थे.