मामले में दो थाने की पुलिस ने काफी दूर तक उन लोगों का पीछा करने का प्रयास किया था. मोहनपुर तक उन लोगों के देखे जाने की बात सामने आयी थी, किंतु वहां से आरोपित किस तरफ भागा, इसकी जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है.
घटना को लेकर पुलिस तरह-तरह के अटकलों को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी हो कि रोहित दुकान खोल रहा था तभी उसकी बाइक में टंगे रुपये से भरा थैला झपट कर आरोपित फरार हो गया था.